Krus Ka Sandesh-23 – अनंत जीवन (2)

(मत्ती 7ः21)
जो मुझ से, हे प्रभु, हे प्रभु कहता है, उन में से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।
(1 यूहन्ना 5ः16 -17)
यदि कोई अपने भाई को ऐसा पाप करते देखे, जिस का फल मृत्यु न हो, तो बिनती करे, और परमेश्वर, उसे, उन के लिये, जिन्हों ने ऐसा पाप किया है जिस का फल मृत्यु न हो, जीवन देगा। पाप ऐसा भी होता है जिसका फल मृत्यु हैः इस के विषय में मैं बिनती करने के लिये नहीं कहता। सब प्रकार का अधर्म तो पाप है, परन्तु ऐसा पाप भी है, जिस का फल मृत्यु नहीं॥

(परिचय)

मसीह में प्रिय भाइयों और बहनों,

1 थिस्सलुनीकियों 4ः16-17 कहता है, क्योंकि प्रभु आप ही स्वर्ग से उतरेगा; उस समय ललकार, और प्रधान दूत का शब्द सुनाई देगा, और परमेश्वर की तुरही फूंकी जाएगी, और जो मसीह में मरे हैं, वे पहिले जी उठेंगे। तब हम जो जीवित और बचे रहेंगे, उन के साथ बादलों पर उठा लिए जाएंगे, कि हवा में प्रभु से मिलें, और इस रीति से हम सदा प्रभु के साथ रहेंगे।

यह पद प्रभु के दूसरे आगमन, हवा में आने की हमारी लालसा के बारे में है। अंतिम तुरही पूरी दुनिया पर बजेगी, और प्रभु अपनी महिमा के साथ हवा में आएंगे। जो लोग प्रभु में विश्वास करते हुए मर गए थे उन्हें पुनर्जीवित किया जाएगा और वे पुनरुत्थानित देह को धारण करेंगे, हालांकि उनका भौतिक शरीर पहले ही सड़ चुका था।

वे विश्वासी जो जीवित हैं क्षण भर में हवा में उठा लिये जायेंगे और प्रभु के साथ विवाह भोज में भाग लेंगे। तब, इस पृथ्वी पर एक बड़ी अराजकता फैल जाएगी क्योंकि इतने सारे लोग अचानक गायब हो जाएँगे।

मत्ती 24ः40-41 कहता है, उस समय दो जन खेत में होंगे, एक ले लिया जाएगा और दूसरा छोड़ दिया जाएगा। दो स्त्रियां चक्की पीसती रहेंगी, एक ले ली जाएगी, और दूसरी छोड़ दी जाएगी।

जो लोग इस धरती पर बचे रहेंगे उन्हें कितना झटका लगेगा, क्योंकि उनके आसपास के लोग अचानक गायब हो जाएंगे।

जो विश्वास सुसमाचार सुनने पर भी विश्वास नही किया था, वे यह कहते हुए विलाप करेंगे, “प्रचारको के वचन सत्य थे। मैंने उन पर विश्वास क्यों नहीं किया?“ और बहुतेरे भ्रम में पड़ेंगे।

लेकिन जो लोग सबसे दुखद महसूस करेंगे वे वो लोग हैं जो प्रभु में विश्वास करके चर्च जाते हैं, लेकिन अभी भी इस धरती पर छोड़ दिये जायेंगे।

वे निश्चित रूप से प्रभु के दूसरे आगमन, 7-वर्षों के महाक्लेश, और स्वर्ग और नरक के बारे में जानते हैं, और उन्होंने सोचा कि वे उद्धार पायेंगे, लेकिन वे हवा में नहीं उठाए गए। तब, उनका भय और दुख वर्णन से परे होगा।

फिर इस तरह की बात क्यों होगी? ऐसा इसलिए है क्योंकि हम सिर्फ प्रभु प्रभु कहने से नहीं उद्धार प्राप्त कर सकते, लेकिन हमारे पास उद्धार प्राप्त करने के लिए उचित योग्यता होनी चाहिए।

आज, हम पिछले सत्र को जारी रखेंगे। मैं आपको मृत्यु की ओर ले जाने वाले पापों और उन लोगों की स्थितियों के बारे में बताऊँगा जो कहते हैं कि वे ’विश्वास’ करते हैं लेकिन वास्तव में वे उद्धार प्राप्त नही कर सकते।

मैं प्रभु के नाम से प्रार्थना करता हूं कि आप संदेश को अपने हृदय में रखेंगे और निश्चित रूप से उद्धार प्राप्त करे, और अनंत जीवन का आनंद लेंगे।
(मुख्य)

मसीह में प्रिय भाइयों और बहनों, पिछले सत्र में, मैंने आपसे उन पापों में से पहले पाप के बारे में बात की थी जो मृत्यु की ओर ले जाता है, जो कि ईशनिंदा करना, पवित्र आत्मा के विरोध में बोलना और उसके विरोध में खड़ा होना। पवित्र आत्मा की निन्दा करना, उसके विरुद्ध बोलना और पवित्र आत्मा का विरोध करना ऐसे वचन और कार्य हैं जो पवित्र आत्मा के कार्यों के विरुद्ध जाते हैं या परमेश्वर के कार्यों को पूरा होने से रोकते हैं।

अविश्वासियों द्वारा कलीसिया को सताए जाने के मामले के विपरीत, यह उन लोगों के बारे में है जो कहते हैं कि उनके पास विश्वास है और जो सत्य को जानते हैं लेकिन बुरे शब्दों और कार्यों के साथ परमेश्वर के कार्यों का विरोध करते हैं।

आज भी कुछ लोग अपने शब्दों और कार्यों से पवित्र आत्मा के कार्यों की निन्दा करते हैं जो प्रभु के नाम पर हो रहे हैं।

बीमारियों और दुर्बलताओं को चंगा होते और दुष्टात्माओं को बाहर निकालते हुए देखते हुए भी, वे कहते हैं कि जो आत्मा के कार्य कर रहे हैं वे दुष्टात्मा से ग्रस्त हैं या कि वे शैतान के कार्य हैं। वे कार्यों में विघ्न डालने और विघ्न डालने के लिए झूठी अफवाह फैलाते हैं। बाइबल में, जब यीशु ने अपने सामर्थी कार्य किए, तो भलाई करने वालों ने इस तरह से परमेश्वर का विरोध करने का साहस नहीं किया।

क्योंकि परमेश्वर की सामर्थ का कार्य, जो मनुष्य के द्वारा नहीं किया जा सकता, उन्होंने स्वीकार किया कि यह परमेश्वर की सामर्थ से किया गया था, उन्होंने परमेश्वर को महिमा दी, और उन पर दया करने के लिए परमेश्वर को धन्यवाद दिया।

जब वे पवित्र आत्मा के कामों को देखते हैं, तो जिनका विवेक अच्छा है, वे जीवित परमेश्वर के डर के मारे निन्दा नहीं कर सकते।

दुष्ट आत्माओं के पास लोगों की बीमारियों या दुर्बलताओं को ठीक करने की शक्ति नहीं है, क्योंकि यदि वे ऐसा करते भी हैं, तो वे कभी भी दुष्टात्माओं को नहीं निकालेंगे और बीमारों को चंगा नहीं करेंगे क्योंकि ऐसा करने से वे परमेश्वर की महिमा करेंगे।

परमेश्वर के किसी भी सेवक के कार्यों में विघ्न जिसकी परमेश्वर द्वारा गारंटी दी जाती है, और ऐसे कार्य जो परमेश्वर के उस व्यक्ति को बाधा या बाधित करते हैं जो परमेश्वर के शक्तिशाली कार्यों को करता है, दोनो एक ही है। यह एक ऐसे व्यक्ति का इंकार करना है जिसे परमेश्वर द्वारा गारंटी दी गई है कि वह उसके माध्यम से होने वाले पवित्र आत्मा के कार्यों को करने की क्षमता रखता है, इसलिए, आखिरकार, यह परमेश्वर के खिलाफ खड़ा होना है।

निर्गमन 16ः8 के दूसरे भाग में, जो लोग मिस्र से भाग निकले थे उन्होंने मूसा और हारून के विरुद्ध शिकायत की क्योंकि उनके पास भोजन नहीं था। वह कहती है, क्योंकि तुम जो उस पर बुड़बुड़ाते हो उसे वह सुनता है। और हम क्या हैं? तुम्हारा बुड़बुड़ाना हम पर नहीं यहोवा ही पर होता है।

जब इस्राएल के लोग नहीं चाहते थे कि भविष्यद्वक्ता शमूएल उन पर शासन करे और राजा के लिए कहा, तो यह 1 शमूएल 8ः 7 में कहता है, और यहोवा ने शमूएल से कहा, वे लोग जो कुछ तुझ से कहें उसे मान ले; क्योंकि उन्होंने तुझ को नहीं परन्तु मुझी को निकम्मा जाना है, कि मैं उनका राजा न रहूं।

साथ ही, नए नियम में भी, जब लोगों ने पतरस को धोखा देने की कोशिश की, तो यह पवित्र आत्मा को धोखा देना और परमेश्वर के सामने झूठ बोलना था।

इसके बारे में प्रेरितों के काम 5ः3-4 कहता है, परन्तु पतरस ने कहा; हे हनन्याह! शैतान ने तेरे मन में यह बात क्यों डाली है कि तू पवित्र आत्मा से झूठ बोले, और भूमि के दाम में से कुछ रख छोड़े? जब तक वह तेरे पास रही, क्या तेरी न थी? और जब बिक गई तो क्या तेरे वश में न थी? तू ने यह बात अपने मन में क्यों विचारी? तू मनुष्यों से नहीं, परन्तु परमेश्वर से झूठ बोला।
यह सुनकर हनन्याह और सफीरा गिर पड़े और मर गए।

पश्चाताप करने का अवसर न मिलने पर वे मृत्यु में गिर पड़े। मैं आपसे प्रभु के नाम से बिनती करता हूं, कि आप इन बातों को स्मरण रखो, ऐसा न हो कि आप कभी परमेश्वर की निन्दा करे, न उसके विरोध में बोले और न ही उसके विरोध में कार्य करें।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कुछ मामलों में लोग खुद दुष्टात्माओ को अंदर लाते हैं और उन्हें फिर से भगा देते हैं. इसका पवित्र आत्मा के कार्य से कोई लेना-देना नहीं है।

कोई कहता है, सब दुष्टात्मा का कार्य है। उदाहरण के लिए, यदि किसी के सिर में दर्द होता है, तो वे कहते हैं, “तुम्हारे सिर पर दुष्टात्मा का साया है।“ और बीमार व्यक्ति इसे एक सच के रूप में स्वीकार कर लेता है। इस तरह, यदि वह व्यक्ति वास्तव में इसे एक दुष्टात्मा के रूप में स्वीकार करता है, तो दुष्टात्मा वास्तव में उस व्यक्ति में प्रवेश कर सकते हैं।

आत्मिक क्षेत्र के नियमों के अनुसार, जैसा आप अंगीकार करते हैं वैसा ही आपके साथ होता है। लेकिन चूँकि यह ऐसा मामला नहीं है जहाँ वह व्यक्ति पूरी तरह से दुष्टात्मा के वश में हो, वे शीघ्र ही उस दुष्टात्मा को बाहर निकालने में सक्षम हो जाते हैं।

इसलिए, कुछ लोग दुष्टात्माओं के बार-बार अंदर आने और बाहर जाने का अनुभव करते हैं। यह केवल दुष्टात्मा को स्वीकार करना और उन्हें बाहर निकालना है। यह पवित्र आत्मा का कोई कार्य नहीं है। परमेश्वर की सन्तान होने की स्थिति में दुष्टात्माऐं आसानी से उनमें प्रवेश नहीं कर सकते।

क्योंकि विश्वासियों का हृदय मंदिर है जहां पवित्र आत्मा निवास करता है, गंदी दुष्टात्माऐं वहां नहीं आ सकती हैं जैसा वे चाहती हैं। और यदि आप अपने होठों से दुष्टात्माओ को ग्रहण करके भीतर बुलाऐं, तो यह परमेश्वर की दृष्टि में ठीक नहीं है।

साथ ही, कुछ लोग अपशब्द कहते हैं या दुष्टात्मा से ग्रसित किसी व्यक्ति को मारते हैं, जबकि वे दुष्टात्मा को बाहर निकालने का प्रयास करते हैं। यह सत्य भी के अनुसार ठीक नहीं है, और यह पवित्र आत्मा का कार्य भी नहीं है।
भले ही कोई दुष्टात्मा से ग्रसित हो, हमें उस व्यक्ति के साथ दयालु व्यवहार करना चाहिए। जब हम पवित्र आत्मा की सामर्थ्य से दुष्टात्माओं को बाहर निकालते हैं, तो हम केवल वचन से आदेश दे सकते हैं, न कि किसी व्यक्ति को श्राप देने या पीटने से।
चूंकि दुष्टात्माऐं गंदी हैं, कभी-कभी यीशु ने कहा, गंदी दुष्टात्मा,“ जब उसने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन यीशु ने, जो पवित्र हैं, उनके खिलाफ अपशब्द नहीं बोले। साथ ही, भले ही आप उस व्यक्ति को पीटे जो दुष्टात्मा से ग्रसित है, दुष्टात्मा जो कि एक आत्मिक प्राणी है, कभी भी दर्द महसूस नहीं करेगा या डर के कारण दूर नहीं जाएगा।
यदि आपके पास केवल दुष्टात्माओं को निकालने का अधिकार है, तो दुष्टात्माएँ केवल यीशु मसीह के नाम में आज्ञा देने से डर के साथ चली जाएँगी।
मुझे आशा है कि आप इन बातों को समझेंगे और किसी भी दशा में धोखा नहीं खायेंगे।
मसीह में प्रिय भाइयों और बहनों, पापों में दूसरा पाप जो मृत्यु की ओर ले जाता है, वह है परमेश्वर के पुत्र को फिर से क्रूस पर चढ़ाकर लज्जित करना।

इब्रानियों 6ः4-6 कहता है, क्योंकि जिन्हों ने एक बार ज्योति पाई है, जो स्वर्गीय वरदान का स्वाद चख चुके हैं और पवित्र आत्मा के भागी हो गए हैं। और परमेश्वर के उत्तम वचन का और आने वाले युग की सामर्थों का स्वाद चख चुके हैं। यदि वे भटक जाएं; तो उन्हें मन फिराव के लिये फिर नया बनाना अन्होना है; क्योंकि वे परमेश्वर के पुत्र को अपने लिये फिर क्रूस पर चढ़ाते हैं और प्रगट में उस पर कलंक लगाते हैं।

यह एक ऐसे व्यक्ति का मामला है जिसने पवित्र आत्मा को प्राप्त किया है, जानता है कि स्वर्ग और नरक हैं, और सत्य के वचन को सुना और उस पर विश्वास करता है, लेकिन संसार की अभिलाषाओ में गिरकर परमेश्वर को छोड़ देता है और उसका अपमान करता है।
यहां तक कि अगर कोई सुसमाचार सुनता है और चर्च जाना शुरू करता है, क्योकि उसके पास सिर्फ ज्ञान के रूप में विश्वास था और वह दुनिया में चला गया, तो उसके पास उद्धार प्राप्त करने का एक और मौका हो सकता है। परन्तु यदि लोगों ने पवित्र आत्मा के कार्य में परमेश्वर के अनुग्रह को प्राप्त किया है और फिर संसार में वापस चले जाते हैं, तो वे शैतान के कार्यों को अधिक तीव्रता से प्राप्त करेंगे। वे अविश्वासियों से बढ़कर बुराई करेंगे, उस अनुग्रह को नकार देंगे जो उन्होंने पहले प्राप्त किया था, और यहाँ तक कि कलीसिया और सदस्यों को सतायेंगे।

जो लोग प्रभु को लज्जित करते हैं वे पश्चाताप की आत्मा को प्राप्त नहीं कर सकते हैं, और क्योंकि उन्हें क्षमा नहीं किया जा सकता है, वे अंततः मृत्यु में गिर जाएंगे। यह यहूदा इस्करियोती का मामला था, जो यीशु के शिष्यों में से एक था।

उसने यीशु को उद्धारकर्ता के रूप में स्वीकार किया और उसे 12 चेलो में से एक के रूप में चुना गया। उसने बिल्कुल पास से यीशु की सेवकाई को देखा।

परन्तु अन्त में, उसने अपने लाभ के पीछे चलने के द्वारा अपने स्वामी के साथ विश्वासघात किया, और यीशु को चाँदी के 30 सिक्कों के बदले में सौंप दिया।

यीशु के गिरफ्तार होने के बाद, यहूदा के विवेक में बड़ी चिंता हुई और उसने पश्चाताप करने की कोशिश की, लेकिन उसे पश्चाताप का मौका नहीं मिला।

उसके हृदय में चाहे कितनी ही पीड़ा क्यों न हो, परमेश्वर ने उसका पश्चाताप स्वीकार नहीं किया और अंत में वह पीड़ा सहन न कर पाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली।

अंत में, मृत्यु की ओर ले जाने वाला पाप तब होता है जब आप सत्य का ज्ञान प्राप्त करने के बाद जानबूझकर पाप करते हैं।

इब्रानियों 10ः26-27 कहता है, “ क्योंकि सच्चाई की पहिचान प्राप्त करने के बाद यदि हम जान बूझ कर पाप करते रहें, तो पापों के लिये फिर कोई बलिदान बाकी नहीं। हां, दण्ड का एक भयानक बाट जोहना और आग का ज्वलन बाकी है जो विरोधियों को भस्म कर देगा।
यह विशेष रूप से उन लोगों के बारे में है जो सत्य को जानते हैं और अपने विश्वास का दावा करते हैं लेकिन जानबूझकर पापो का अभ्यास करते हैं जिसे परमेश्वर न करने को कहते हैं।

इस तरह के लोगों के बारे में, 2 पतरस 2ः21-22 कहता है, “क्योंकि धर्म के मार्ग में न जानना ही उन के लिये इस से भला होता, कि उसे जान कर, उस पवित्र आज्ञा से फिर जाते, जो उन्हें सौंपी गई थी। उन पर यह कहावत ठीक बैठती है, कि कुत्ता अपनी छांट की ओर और धोई हुई सुअरनी कीचड़ में लोटने के लिये फिर चली जाती है॥

’जानबूझकर पाप करते रहना’ तब होता है जब आप जानते हैं कि आपने पाप किया है, उसका पश्चाताप किया है, लेकिन फिर भी आप वही पाप बार-बार दोहराते हैं।

इस्राएल के राजा दाऊद की एक बार परीक्षा हुई और उसने हत्या का बड़ा पाप किया। परन्तु जब एक भविष्यद्वक्ता उसके पास आया और उसके पाप की ओर इशारा किया, तो वह तुरंत पछताया और मन फिरा लिया।

उसने न केवल पूरी तरह से पश्चाताप किया बल्कि विनम्र मन से अपने पाप के कारण आनेवाली परीक्षाओं से भी पार पाया। इसलिए, वह अपने हृदय की पापी प्रकृति को त्याग सकता था और परमेश्वर के सामने एक सिद्ध मनुष्य बन सकता था।

लेकिन शाऊल के मामले में क्या हुआ, जो इस्राएल का पहला राजा था? जब उसने परमेश्वर के विरुद्ध अनाज्ञाकारिता का पाप किया, तो भविष्यद्वक्ता शमूएल ने उसके पाप की ओर संकेत किया। लेकिन उसने अपने हृदय में पश्चाताप नहीं किया।

उसने कहा कि उसने अवज्ञा की है, लेकिन यह उसकी गलती नहीं थी, उसने तो अपने लोगों के लिए अवज्ञा की है। उसने अपनी गलती छिपाने की कोशिश की और उसने केवल लोगों के सामने अपनी गरिमा बनाए रखने की कोशिश की।

क्योंकि शाऊल ने केवल बहाना बनाया और मन से पश्चाताप नहीं किया, उसने बार-बार परमेश्वर के सामने पाप किया। उसके पाप परमेश्वर के विरुद्ध दीवार की तरह ढेर हो गए, और उसे परमेश्वर द्वारा पूरी तरह से त्याग दिया गया। आज के विश्वासियों के साथ भी ऐसा ही है।
यदि आपके पास विश्वास है और सत्य को जानते हैं, तो पवित्र आत्मा आप में विलाप करेगा और आपको एहसास कराएगा कि आपने कोई पाप किया है या नहीं। इसलिए, यदि आप पश्चाताप करते हैं, तो आप पूरी तरह से पापों से दूर हो जाएंगे, और स्वाभाविक रूप से ज्योति में जीयेंगे और अच्छे फलो को उत्पन्न करेंगे।

जब आप पाप करते हैं, तो आप अधर्मी बातें देखते और सुनते हैं, फिर अपने हृदय में पाप करते हैं और अंत में वह क्रियाओ के रूप में सामने आता है।

इसलिए, यदि आपमें फिर से पाप करने की इच्छा नहीं है, आप शुरवात में ही उन अधार्मिक चीजो को नही देंखेगे । वास्तिवता में, आपको उन चीजो को देखने के सारे मौको से दूर रहना है।

लेकिन पश्चाताप करने के बाद भी, कुछ लोग पाप के अभिलाषाओ को दूर नहीं भगाते हैं बल्कि अधार्मिक बातों को इस हद तक देखते और सुनते हैं कि अंत में वे पाप कर बैठते हैं। यदि आप जानबूझकर इस प्रकार पाप करते हैं, तो परमेश्वर आपको त्याग देगा, इसलिए आप पश्चाताप की आत्मा को प्राप्त नहीं कर पाएंगे। तब, पवित्र आत्मा अंत में बुझ जाएगा।

मसीह में प्रिय भाइयों और बहनों, यदि आप पश्चाताप करना चाहते हैं और क्षमा प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह वैसा नहीं हो सकता जैसा आप चाहते हैं। आपको परमेश्वर का अनुग्रह और उसके पश्चाताप की आत्मा को प्राप्त करना है, और फिर, परमेश्वर आपके पश्चाताप को स्वीकार करेगा और आपको क्षमा करेगा।

यदि आप पश्चाताप नहीं करते हैं और परमेश्वर के सामने पाप की दीवार को नहीं गिराते हैं, जैसा कि निर्गमन 32ः33 कहता है, यहोवा ने मूसा से कहा, जिसने मेरे विरुद्ध पाप किया है उसी का नाम मैं अपनी पुस्तक में से काट दूंगा।’“ जीवन की पुस्तक में लिखा हुआ नाम भी मिट जायेगा।

लेकिन यदि आप ऐसे पाप करते हैं जो मृत्यु की ओर ले जाते हैं, तो आप पश्चाताप करने का अनुग्रह प्राप्त नहीं कर सकते हैं और परमेश्वर आपसे अपना मुंह फेर लेंगे, इसलिए आपको केवल न्याय की प्रतीक्षा करनी होगी। मैं आपसे प्रभु के नाम पर आग्रह करता हूं कि आप इन पापों को कभी नहीं करेंगे जो मृत्यु की ओर ले जाते हैं।

साथ ही, आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि आप ऐसे पाप कर सकते हैं जो मृत्यु की ओर नहीं ले जाते। यदि आप पाप की दीवारों का निर्माण करते हैं, चाहे वे छोटी ही क्यों न हों, आप पवित्र आत्मा की परिपूर्णता को प्राप्त नहीं कर सकते हैं, और शैतान द्वारा आपकी परीक्षा किए जाने की संभावना होगी। इस तरह से आप मृत्यु की ओर ले जाने वाले पाप कर सकते हैं।

या, यदि आपको बमुश्किल ही उद्धार प्राप्त होता है, तो यह केवल शर्मनाक उद्धार हो सकता है। इसलिए, परमेश्वर की संतानों को सभी पापों के विरुद्ध लहू बहाने और सभी प्रकार की बुराईयों को दूर करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है ताकि परमेश्वर की खोई हुई छवि को पुनः प्राप्त करें।

(निष्कर्ष)

मसीह में प्रिय भाइयों और बहनों, हमारे चर्च की शुरुआत में, सुबह की प्रार्थना के समय, परमेश्वर ने मुझे पहले ही बता दिया कि एक विशेष सदस्य विश्वास में गिर जाएगा। उस समय, वह उचित सब्त का पालन करते हुए विश्वास में एक अच्छा जीवन जी रहा था और शुक्रवार की पूरी रात की सभा में भाग ले रहा था। लेकिन परमेश्वर ने मुझसे कहा कि वह यह विश्वास करने की परीक्षा में पड़ जाएगा कि उसे पूरे सब्त का पालन नहीं करना पड़ेगा।

दरअसल, उसने जल्द ही चर्च जाना बंद कर दिया। जब हमारे कार्यकर्ता उनके पास गए और उनसे इसका कारण पूछा, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने एक अन्य पादरी का उपदेश सुना था जिसने कहा था कि रविवार को अपनी दुकान खोलना ठीक है, इसलिए वह उस चर्च में जाना चाहते हैं।

लेकिन क्या यह मेरा अपना शब्द है या केवल मानमिन चर्च में सिखाया गया वचन है कि हमारे लिए उचित सब्त का पालन करना अनिवार्य है? यह स्पष्ट रूप से परमेश्वर का वचन है, और यदि हम अनन्त जीवन प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आवश्यक है।
फिर भी, लोग अपनी इच्छाओं के द्वारा परीक्षा में पड़ जाते हैं, इसलिए वे अपने कानों को बंद कर लेते हैं और जीवन के मार्ग को छोड़ देते हैं।

यदि मैं पापों के विषय में संदेश न देकर केवल यह कहूँ, “आशीष प्राप्त करे,” तो मेरे लिए भी यह आसान हो जाता है।

परन्तु यदि मैं ऐसा करता हूँ, तो आप में से और लोग सांसारिक लोगों की तरह ही जीवन बिताएँगे, और जब प्रभु फिर से वापस आएंगे तो आप में से ज्यादातर लोग उद्धार प्राप्त नहीं कर पायेंगे। इसके अलावा, परमेश्वर की सामर्थ्य और जीवित परमेश्वर का प्रमाण इस कलीसिया में अब और नहीं होगा।

इस कलीसिया में हो रहे परमेश्वर के सामर्थी कार्य इस बात का प्रमाण हैं कि परमेश्वर सत्य का प्रचार करने वाले सेवक और सत्य पर चलने वाली कलीसिया दोनों से प्रसन्न है। परन्तु यदि मैं सत्य को ठीक से न सिखाऊं, परन्तु एक अन्धे के समान दूसरे अंधे को मार्ग दिखाऊं, तो परमेश्वर फिर अपने सामर्थी कामों को फिर न दिखाएगा।

मसीह में प्रिय भाइयों और बहनों, हमारे प्रभु ने हमारे पापों को क्षमा करने के लिए क्रूस पर इतना बड़ा और भयानक दर्द सहा। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि, “उसने आपके पापों की कीमत चुकाई है, ताकि आप पापों में जी सको।“

हमारा प्रभु हमें ज्योति में निवास करने, अपने कीमती लहू की सामर्थ से गंदे पापों को दूर करने, और परमेश्वर की खोई हुई छवि को पुनः प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से आग्रह कर रहा है।

यदि हम वास्तव में प्रभु के इस प्रेम को जानते हैं और उस पर विश्वास करते हैं, तो यह स्पष्ट है कि हम एक पवित्र जीवन जीयेंगे, जिसका पापों से कोई लेना-देना नहीं है।

साथ ही, यदि आप केवल प्रभु से प्रेम करते हैं और स्वर्ग में बेहतर निवास स्थान की लालसा रखते हैं, तो सत्य के अनुसार जीना कठिन नहीं होगा। बल्कि आप आनंद और प्रसन्नता से भरे रहेंगे।

मुझे आशा है कि आप विश्वास के साथ प्रभु के साथ एक हो जायेंगे और पूरी तरह से ज्योति में निवास करेंगे।

इसलिए, मैं प्रभु के नाम से प्रार्थना करता हूं कि आप दुल्हन के रूप में अपनी तैयारी को पूरी करे और पवित्र आत्मा की परिपूर्णता का अपना तेल तैयार करे ताकि आप प्रभु हमारे दूल्हे को आनंद के साथ ग्रहण कर सके!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.